Last Updated: Monday, January 28, 2013, 11:59

सांता मारिया (ब्राजील) : दक्षिण ब्राजील के सांता मारिया शहर स्थित विश्वविद्यालय के छात्रों से खचाखच भरे एक नाइटक्लब में आग लगने से कम से कम 233 लोगों की मौत हो गई और और सैकड़ों अन्य घायल हो गए।
ब्राजील के अधिकारियों ने बताया कि यूरोपीय और लातिन अमेरिकी सम्मेलन में भाग लेने चिली गईं राष्ट्रपति डिल्मा रौसेफ ने अपनी यात्रा बीच में ही छोड़ दी है और वे सांता मारिया आ रही हैं। घटना के वक्त वहां विश्वविद्यालय की ओर से छात्रों के लिए आयोजित पार्टी चल रही थी जिसमें रॉक बैंड ‘पायरोटेक्नीक’ का उपयोग कर रहा था।
सांता मारिया के अग्निशमन विभाग के प्रमुख गुइदो द मेलो का कहना है कि आग लगने के बाद भगदड़ मच गई जिसमें काफी लोगों की दबने से और कई लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। एक अखबार के अनुसार, ज्यादातर लोगों के मौत की वजह दम घुटना है।
पुलिस ने बताया कि रियो ग्रैंडे द सुल प्रांत में सांता मारिया के `किस` नाइटक्लब में तड़के 2.30 बजे आग लग गई। दुर्घटना के समय विद्यार्थियों की एक पार्टी नाइटक्लब में चल रही थी। बताया जाता है कि मंच पर एक बैंड के सदस्य ने प्रदर्शन के दौरान आग जलाई, और वह आग फैल गई। आग इतनी तेजी से फैली कि पलक झपकते ही पूरा कक्ष धुएं से भर उठा।
नाइटक्लब में केवल एक ही प्रवेश द्वार था, जिसकी वजह से एक साथ ज्यादा लोगों के बाहर निकलने की होड़ में भगदड़ मच गई। शहर के मेयर गर्सन द रोसा फरेरा ने कहा कि नाइटक्लब में जिस समय आग लगी, उस समय उसमें 500 लोग मौजूद थे और अधिकतर लोगों की मौत दम घुटने से हुई। नाइटक्लब की क्षमता 2,000 लोगों की थी। समझा जाता है कि लोग बाहर निकलने के प्रयास में वहां फंस गए।
एक दमकल कर्मी ने बताया कि उसने अपनी जिंदगी में इस तरह की दुर्घटना पहली बार देखी है, जब इतनी बड़ी संख्या में युवाओं की जान गई हो। एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि हमने मंच के ऊपर छत की ओर देखा, वहां आग फैल चुकी थी। उसने कहा कि मेरी बहन ने मुझे पकड़ा और बाहर घसीट लिया। दरवाजा बहुत ही संकरा था और कई लोग एक साथ बाहर आना चाहते थे।
उधर, चिली में 27 सदस्यीय यूरोपीय संघ की बैठक में हिस्सा लेने गई राष्ट्रपति डिल्मा रोसेफ ने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया और वह वापस स्वदेश लौट रही हैं।
First Published: Monday, January 28, 2013, 11:06