Last Updated: Sunday, January 27, 2013, 21:45

सांता मारिया : दक्षिण ब्राजील के सांता मारिया शहर स्थित विश्वविद्यालय के छात्रों से खचाखच भरे एक नाइटक्लब में लाग लगने से कम से कम 245 लोगों की मौत हो गई।
शुरुआत में आग लगने से मरने वालों की संख्या 70 बताई जा रही थी लेकिन जैसे-जैसे अग्निशमन अधिकारी ‘किस क्लब’ के अंदर जा रहे हैं उन्हें लोगों के झुलसे हुए शव मिल रहे हैं। माना जा रहा है कि घटना के वक्त क्लब में 300-400 लोग मौजूद थे।
ब्राजील के अधिकारी ने बताया कि यूरोपीय और लैटिन अमेरिकी सम्मेलन में भाग लेने चिली गईं राष्ट्रपति डिल्मा रौसेफ ने अपनी यात्रा बीच में ही छोड़ दी है और वे सांता मारिया आ रही हैं।
अभी तक आग के कारण का पता नहीं लग पाया है लेकिन मीडिया में आई खबरों के मुताबिक क्लब में आग देर रात्रि में लगी। घटना के वक्त वहां विश्वविद्यालय ने अपने छात्रों को वहां एक पार्टी दी थी जिसमें रॉक बैंड ‘पायरोटेक्नीक’ का उपयोग कर रहा था।
सांता मारिया के अग्निशमन विभाग के प्रमुख गुइदो द मेलो का कहना है कि आग लगने के बाद भगदड़ मच गई जिसमें काफी लोगों की दबने से और कई लोगों की दम घुटने से मौत हो गई।
‘एस्तादो’ अखबार ने द मेलो के हवाले से लिखा है, ‘ज्यादातर लोगों के मौत की वजह दम घुटना है।’
सांता मारिया में सैन्य पुलिस के कमांडर मेजर क्लेबरसन बास्तिनेलो ने 245 लोगों के मरने की पुष्टि की है और बताया कि 48 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 27, 2013, 18:43