Last Updated: Tuesday, February 12, 2013, 12:24

रियो डी जेनेरियो: दक्षिणी अमेरिका के बड़े राष्ट्रों में गिने जाने वाले ब्राजील में चल रहे वार्षिक कार्निवाल में चौथे दिन सोमवार को सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ी। देश के अलग-अलग हिस्सों में पार्टियों के अलावा लोगों की नजर राजधानी रियो डी जेनेरियो में होने वाले भव्य सांबा नृत्य परेड पर भी रही।
सांबा परेड में हिस्सा लेने वाले समूहों ने परेड का विषय पिछले कार्निवाल से हट कर चुना जिनमें विशेषकर ब्राजील और इसके निवासियों की प्रतिदिन की जीवनशैली का चित्रण होता था। इस बदलाव ने उन लोगों को चकित किया जो यह कहते आए हैं कि ब्राजील के इस वार्षिकोत्सव में देश और देशवासियों से जुड़े मुद्दों और सामाजिक, राजनीतिक मुद्दों को दिखाया जाता है। जबकि ऐसे किसी भी विषय की झलक इस बार कार्निवाल में नजर नहीं आई।
सांस्कृतिक आलोचक अर्तर जेक्सो ने बड़ी कम्पनियों द्वारा सांबा समूहों के कार्यक्रमों को प्रायोजित करने की प्रवृति को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है।
सोमवार को कार्निवाल में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में राजधानी की सड़कों पर उतरकर हजारों लोगों ने नृत्य संगीत में हिस्सा लिया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 12, 2013, 12:24