ब्राहिमी को मिला बान की मून का समर्थन

ब्राहिमी को मिला बान की मून का समर्थन

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र और अरब लीग की ओर से नियुक्त विशेष दूत लख्दर ब्राहिमी के प्रति अपना समर्थन दोहराया है। ब्राहिमी एक सितम्बर को अपनी जिम्मेदारी सम्भालेंगे। मून ने न्यूयार्क स्थित संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में शुक्रवार को अल्जीरिया के विदेश मंत्री रह चुके ब्राहिमी से मुलाकात की।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक ब्राहिमी को गत सप्ताह कोफी अन्नान के स्थान पर चुना गया है, जो 18 महीने से सीरिया में चल रहे संकट के दौरान अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे थे। अन्नान महीने के आखिरी में अपनी जिम्मेदारियों से मुक्त होंगे।

मून का कहना है कि ब्राहिमी को उनके पद ग्रहण करने के बाद अंतर्राष्ट्रीय बिरादरी का पूरा समर्थन प्राप्त होगा। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा, `आपको अंतर्राष्ट्रीय बिरादरी का पूरा सम्मान और समर्थन प्राप्त है। यह बेहद महत्वपूर्ण है कि आपकी भूमिका को सुरक्षा परिषद और संयुक्त राष्ट्र का भी समर्थन प्राप्त है।` (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 25, 2012, 13:46

comments powered by Disqus