ब्रिटिश पीएम ने लगाए बीबीसी पर आरोप

ब्रिटिश पीएम ने लगाए बीबीसी पर आरोप


लंदन : लोकप्रिय बाल टीवी मनोरंजक जिम्मी सेविल के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों पर बीबीसी को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। दरअसल, प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने बीबीसी पर आरोप लगाया कि उसने आरोपों के बाबत खबर प्रसारित करने को लेकर अपना नजरिया बदल लिया।

प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने सोमवार को कहा कि यह जरूरी है कि जांच आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि बीबीसी ने अपनी स्टोरी बदल दी थी। हमें इस बात की तह तक जाना होगा कि क्या हुआ था? ये गंभीर सवाल हैं।

दूसरी ओर, बीबीसी ने ब्रिटेन के एक टीवी कलाकार के बारे में किए गए एक फैसले की समीक्षा की है जबकि बीबीसी के एक शीर्ष संपादक ने आज इसकी जांच से दूरी बना ली । बीबीसी के एक बयान में कहा गया है कि ‘न्यूजनाइट’ कार्यक्रम के संपादक पीटर रिप्पन ने हालांकि यह स्पष्टीकरण नहीं दिया कि जिम्मी सेविल पर कार्यक्रम क्यों नहीं प्रसारित किया गया। बीबीसी ने कहा है कि इस मामले की जांच हो रही है, जिसके मद्देनजर वह फौरन इससे दूर हो रहे हैं।

ब्रिटिश प्रसारणकर्ता के फैसले ने उसकी छवि को नुकसान पहुंचाया है और इसके चलते उस पर यह आरोप लगे हैं कि उसने अपने एक बड़े कलाकार के अपराध को छिपाया है। बच्चोंउ के लिए टीवी कार्यक्रम बनाने में एक लंबे करियर के बाद इस कलाकार का पिछले साल 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। सेवील के कार्य की पुलिस और अन्य एजेंसियां भी जांच कर रही हैं। इस कार्यक्रम के 200 से अधिक पीड़ित हो सकते हैं। गौरतलब है कि दिसंबर में एक कार्यक्रम को नहीं प्रसारित करने के पीछे अलग अलग ब्योरा देने के चलते बीबीसी की आलोचना हो रही है। इस कार्यक्रम से सेवील के शोषक चरित्र से पर्दा उठ सकता था। ऐसी अफवाहें तो थीं लेकिन उस वक्त यह खबर नहीं चली। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 23, 2012, 09:19

comments powered by Disqus