ब्रिटिश मंत्री विलियम हेग पर चलेगा मुकदमा - Zee News हिंदी

ब्रिटिश मंत्री विलियम हेग पर चलेगा मुकदमा

लंदन : ब्रिटेन की एक कानून कंपनी ने कहा है कि एक पाकिस्तानी शख्स की ओर से वह विदेश मंत्री विलियम हेग पर मुकदमा करेगी । पाकिस्तानी शख्स का दावा है कि ब्रिटिश गुप्तचरों का इस्तेमाल अमेरिकी ड्रोन हमलों में किया गया था।

 

लंदन स्थित ‘ली डे एंड कंपनी’ नाम की इस कंपनी ने इस बात की तस्दीक की कि वह नूर खान नाम के एक शख्स की ओर से ब्रिटिश उच्च न्यायालय में औपचारिक कार्यवाही शुरू कराएगी । नूर खान के पिता पाकिस्तान में हुए एक अमेरिकी हमले में मारे गए थे।

 

कंपनी के वकील अदालत में दावा करेंगे कि अमेरिका को खुफिया जानकारी देने वाले असैन्य खुफिया अधिकारी ‘‘वैध लड़ाके’’ नहीं हैं इसलिए वे आपराधिक कानून से छूट का दावा नहीं कर सकते । उन्हें हत्या में सहयोग देने वाला माना जाना चाहिए।

 

वकील यह दलील भी देंगे कि मुकदमे से छूट का प्रावधान यहां लागू नहीं होता क्योंकि पाकिस्तान मौजूदा समय में किसी ‘अंतरराष्ट्रीय सशस्त्र विवाद’ में शामिल नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 12, 2012, 12:27

comments powered by Disqus