Last Updated: Saturday, September 15, 2012, 00:38

लंदन: विशेषज्ञों ने शुक्रवार को कहा कि ब्रिटेन की मीडिया में राजकुमार विलियम की पत्नी कैथरीन की टॉपलेस फोटो प्रकाशित होने की संभावना नहीं है।
गौरतलब है कि रूपर्ट मडरेक के ‘दी सन’ ने पिछले महीने विलियम के भाई राजकुमार हैरी की निर्वस्त्र तस्वीरों को प्रकाशित किया था।
लेकिन ब्रिटेन में सबसे ज्यादा बिकने वाले इस अखबार का कहना है कि वह कैथरीन की फोटो प्रकाशित नहीं करेगा। अखबार का कहना है कि वह राज परिवार के इस जोड़े की निजता को नहीं छेड़ेगा।
हैरी की निर्वस्त्र तस्वीरों के बारे में अखबार ने कहा कि यह एक सार्वजनिक आयोजन के दौरान खीची गई थीं इसलिए इसे प्रकाशित करना उचित था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 15, 2012, 00:30