Last Updated: Wednesday, October 24, 2012, 18:31

लंदन: ब्रिटेन के एक अस्पताल के चिकित्सकों ने कहा कि पाकिस्तानी किशोरी कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई की स्थिति स्थिर बनी हुई है और उनकी हालत में बेहतर सुधार हो रहा है । मलाला के सिर में तालिबान ने गोली मार दी थी और उसे गंभीर स्थिति में पाकिस्तान से लाकर यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
क्वीन एलिजाबेथ अस्पताल के चिकित्सकों के मुताबिक, 15 वर्षीय मलाला की हालत स्थिर है और उनकी हालत में सुधार हो रहा है ।
क्वीन एलिाजाबेथ और बर्मिंघम चिल्ड्रेन अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों का दल उनकी देखरेख कर रहा है । अस्पताल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, मलाला का परिवार अभी भी पाकिस्तान में है और अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि वे उनके पास ब्रिटेन कब आएंगे ।
पाकिस्तान के रावलपिंडी के सैन्य अस्पताल में इलाज के बाद मलाला को हवाई एंबुलेंस से यहां लाया गया था।
पाकिस्तान में तालिबान का गढ़ रही स्वात घाटी में तालिबान ने लड़कियों की शिक्षा की हिमायत करने के लिए मलाला को सबक सिखाने के वास्ते उसे सिर में गोली मारी थी। इस हमले की पूरे विश्व में निंदा की गई थी। उसे बेहतर इलाज के लिए लंदन लाया गया था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 24, 2012, 18:31