ब्रिटेन के डिप्टी पीएम ने वीजा बांड का किया विरोध

ब्रिटेन के डिप्टी पीएम ने वीजा बांड का किया विरोध

लंदन : विवादित तीन हजार पाउंड की वीजा बांड योजना को लेकर ब्रिटेन की कंजरवेटिव नीत गठबंधन सरकार में मतभेद उभर आए हैं और उपप्रधानमंत्री निक क्लेग ने इस कदम का विरोध किया है। यह बांड योजना भारत सहित अन्य देशों के पर्यटकों को प्रभावित करेगी।

लिबरल डेमोक्रेट पार्टी के वरिष्ठ नेता निक क्लेग ने कुछ खास ‘ज्यादा जोखिम’ वाले देशों के लोगों से तीन हजार पाउंड लेने की योजना का विरोध किया। क्लेग से पहले अन्य वरिष्ठ नेता भी इस योजना का विरोध कर चुके हैं।

उन्होंने बीबीसी से कहा, ‘मैं निश्चित तौर पर ऐसे बांड में रूचि नहीं रखता जो इस देश में आने की इच्छा रखने वाले लोगों को प्रभावित करेगा।’ उन्होंने पुष्टि की कि इस संबंध में अंतिम फैसला नहीं हुआ है और इस बारे में बातचीत जारी है। उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से मैं गठबंधन में चीजों को रोक सकता हूं।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 15, 2013, 21:56

comments powered by Disqus