ब्रिटेन के पूर्व पीएम ब्राउन बने यूएन के शिक्षा दूत

ब्रिटेन के पूर्व पीएम ब्राउन बने यूएन के शिक्षा दूत

लंदन : ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन को वैश्विक शिक्षा के लिए संयुक्त राष्ट्र का विशेष दूत नियुक्त किया गया है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी एक बयान में ब्राउन ने कहा, ‘संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून द्वारा वैश्विक शिक्षा के लिए विशेष दूत के तौर पर सेवाओं के लिए आमंत्रित किया जाना सौभाग्य की बात है।’

ब्राउन ने दावा किया, ‘छह करोड़ 10 लाख अतिरिक्त बच्चों और 2015 के अंत तक सभी के लिए गुणवत्ता वाली शिक्षा सुनिश्चित करना आसान नहीं है लेकिन यह एक ऐसा लक्ष्य है जिसके लिए हम लोग मिल कर काम करेंगे और इसे हासिल करेंगे।’ अगले महीने बान की एशिया यात्रा के दौरान वह उनके साथ रहेंगे।

उन्होंने कहा, ‘मेरा लक्ष्य हर बच्चे को स्कूल तक पहुंचने का अवसर सुनिश्चित करना और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराना है। उन्हें उम्मीद है कि वह संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव कोफी अन्नान और क्रमश: सीरिया एवं हैती के लिए संयुक्त राष्ट्र के दूत अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की सफलता का अनुकरण करेंगे।` (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 14, 2012, 11:55

comments powered by Disqus