ब्रिटेन के प्रिंस विलियम और केट को लड़की होगी?-A baby girl for British royals William and Kate?

ब्रिटेन के प्रिंस विलियम और केट को लड़की होगी?

ब्रिटेन के प्रिंस विलियम और केट को लड़की होगी?लंदन : ब्रिटेन के शाही परिवार के नए सदस्य के आगमन के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे देश को इस बात के संकेत मिल गए हैं कि उन्हें राजकुमारी मिलने वाली है ।

ग्रीम्सबी की यात्रा के दौरान तोहफे के तौर पर टेडी बियर दिए जाने पर डचेज ऑफ कैम्ब्रिज केट मिडलटन ने कहा, ‘‘धन्यवाद, मैं इसे अपनी बेटी....’’ । केट ने इतना कहते ही अपनी बात बीच में छोड़ दी।

उन्होंने अंग्रेजी में धन्यवाद देते हुए ‘डी’ अक्षर का उपयोग किया । उनकी जुबान से निकले ‘डी‘ शब्द के बारे में पूछने पर कि क्या वे ‘बेटी’ कहना चाहती हैं उन्होंने कहा, ‘‘हम नहीं बता रहे ।’’ केट अपने पहले बच्चे को जुलाई में जन्म देने वाली हैं । उनका दावा है कि वह बच्चे के लिंग के संबंध में ज्यादा नहीं जानती हैं ।

‘द टेलीग्राफ’ की खबर के अनुसार, शाह परिवार के शिशुओं के जन्म पूर्व लिंग परीक्षण के संबंध में जानकारी कभी सार्वजनिक नहीं की जाती है । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 6, 2013, 21:39

comments powered by Disqus