ब्रिटेन: नए परमाणु बिजली संयंत्र को मंजूरी

ब्रिटेन: नए परमाणु बिजली संयंत्र को मंजूरी

लंदन : ब्रिटेन की सरकार ने 1995 के बाद पहले परमाणु बिजली संयंत्र के निर्माण को मंजूरी दे दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि सोमरसेट के हिंकले पॉइंट में नियोजित अरबों पाउंड की परियोजना से कम कार्बन उत्सर्जन के साथ उतनी बिजली पैदा होगी, जितने से 50 लाख घर रौशन हो सकते हैं। लिहाजा यह संयंत्र ब्रिटेन के सबसे बड़े बिजली संयंत्रों में शुमार हो जाएगा। संयंत्र का संचालन एनएनबी जेनरेशन करेगी।

ऊर्जा मंत्री एडवर्ड डैवी ने संसद में प्रस्तुत एक लिखित बयान में कहा कि गम्भीरता पूर्वक जांच करने के बाद ही हिंकले पॉइंट का चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि मेरा फैसला सही है। प्रमाण पर आधारित है और राष्ट्रीय नीति के अनुकूल है, साथ ही देश हित में भी है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 20, 2013, 15:03

comments powered by Disqus