ब्रिटेन पुलिस ने असांजे को समर्पण का नोटिस भेजा

ब्रिटेन पुलिस ने असांजे को समर्पण का नोटिस भेजा

लंदन : स्काटलैंड यार्ड पुलिस ने गुरुवार को विकीलीक्स के संस्थापक जुलियान अंसाजे को समर्पण का नोटिस भेजा है । कुछ ही दिन पहले नाटकीय तरीके से असांजे ने यहां इक्वाडोर दूतावास में जाकर यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना करने के लिए उन्हें स्वीडन प्रत्यार्पित किए जाने से बचने के लिए राजनीतिक शरण की मांग की थी।


इस माह की शुरूआत में 40 वर्षीय असांजे स्वीडन में अपना प्रत्यार्पण रोके जाने की लड़ाई हार चुके हैं । ब्रिटेन की सुप्रीम कोर्ट ने प्रत्यर्पण के मामले की दोबारा सुनवाई करने संबंधी उनकी अपील को खारिज कर दिया था।


प्रत्यर्पण विभाग के अधिकारियों ने असांजे और इक्वाडोर दूतावास, दोनों को नोटिस भेजा है ।अदालत ने आदेश दिया था कि असांजे को 28 जून तक प्रत्यार्पित नहीं किया जा सकता । यह अवधि आज समाप्त हो गयी।


नोटिस में कहा गया है कि जरूरत पड़ने पर उन्हें पुलिस स्टेशन में हाजिर होना होगा। बीबीसी ने स्काटलैंड यार्ड के बयान के हवाले से कहा है, ‘यह प्रत्यर्पण मामलों में एक सामान्य प्रक्रिया है और यह इस दिशा में पहला कदम है । उन्होंने अपनी जमानत स्थिति का उल्लंघन किया है और समर्पण करने में विफल रहने पर यह उल्लंघन और गंभीर होगा तथा उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है ।’

असांजे की जमानत शर्त में एक शर्त यह थी कि वह रात्रि दस बजे से सुबह आठ बजे तक अपने जमानत वाले पते पर ही रहेंगे । लेकिन 20 जून को उन्होंने इक्वाडोर दूतावास में जाकर राजनीतिक शरण की अपील कर इसका उल्लंघन किया है । (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 28, 2012, 23:20

comments powered by Disqus