Last Updated: Saturday, February 11, 2012, 15:14
लंदन : न्यूज ऑफ द वर्ल्ड कांड में ब्रिटेन में फोन हैकिंग के मामलों की जांच के दौरान ‘द सन’ टैबलॉयड के पांच कर्मचारियों समेत आठ लोगों को पुलिकर्मियों और सुरक्षा बलों को रिश्वत देने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
सनसनीखेज खबरों के प्रकाशन के लिए सूचनाएं प्राप्त करने के लिए पुलिस और अधिकारियों को रिश्वत देने के मामले में हो रही जांच ‘ऑपरेशन एलवेडन’ के तहत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें एक वर्तमान पुलिस अधिकारी, ब्रिटेन की सेना के एक सदस्य, रक्षा मंत्रालय के एक कर्मचारी और ‘द सन’ टैबलॉयड के पांच कर्मचारी शामिल हैं।
स्कॉटलैंड यार्ड ने बताया कि सभी आठ लोगों को भ्रष्टाचार निरोधी अधिनियम 1906 के तहत गिरफ्तार किया गया है और उनसे विभिन्न पुलिस थानों में पूछताछ की जा रही है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, February 11, 2012, 22:45