Last Updated: Wednesday, December 28, 2011, 10:12
लंदन : ब्रिटेन में 23 वर्षीय भारतीय छात्र अनुज बिदवे की हत्या के सिलसिले में पुलिस ने चौथे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पिछले 24 घंटों में दो किशोर और एक अन्य के बाद एक अज्ञात व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस हिरासत में रखे गये तीनों संदिग्ध की पहचान को अभी उजागर नहीं किया गया है।
सोमवार को बिदवे की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी जब वह नौ भारतीय छात्रों के साथ क्रिसमस के मौके पर छुट्टियां मनाने के लिए निकला था। दो स्थानीय लोगों से उसकी संक्षिप्त बातचीत हुई जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गयी थी।
पुणे का रहने वाला विदवे लानकास्टर विश्वविद्यालय से माइक्रोइलेक्ट्रानिक में स्नात्कोत्तर का छात्र था। लानकास्टर विश्वविद्यालय के सहायक उपचांसलर प्रोफेसर बाब मैककिंले ने कहा कि बिदवे अपने सुनहरे करियर की शुरूआत में था और लानकास्टर में उसने बहुत कम समय बिताया था। उन्होंने कहा, हम उसकी मौत से बहुत दुखी हैं और हमारी संवेदनाएं उसके परिवार और दोस्तों के साथ हैं और हम इस दुख की घड़ी में उनका साथ निभाने की पूरी कोशिश करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 28, 2011, 18:42