ब्रिटेन: भारतीय छात्रा की मौत की जांच की मांग

ब्रिटेन: भारतीय छात्रा की मौत की जांच की मांग

लंदन : एक ब्रिटिश कोरोनर ने ब्रिटेन और भारत में पुलिस से उस भारतीय छात्रा की संदिग्ध आत्महत्या की आगे की जांच करने को कहा है जिसे इस महीने के शुरूआत में लीवरपुल विश्वविद्यालय के परिसर में मृत पाया गया था। अंतरिक्षयात्री बनने की अभिलाषी चेन्नई निवासी जार्जीयाना थॉमसन (18) का शव विश्वविद्यालय परिसर में उसके कमरे में फंदे से लटकता हुआ पाया गया था।

लीवरपुल कोरोनर एंड्रे रेबेल्लो ने बताया कि वहां कई पत्र पड़े हुए थे। उनमें से कुछ पत्रों को देखने से यह संकेत मिलता है कि उसने खुद के साथ ऐसा इरादतन किया। हालांकि, कुछ अन्य पत्रों को देखकर मुझे ऐसा लगा कि इस मामले की जांच न सिर्फ यहां बल्कि चेन्नई में भी होनी चाहिए।

स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक विश्वविद्यालय में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग छात्रा थॉमसन का शव 12 जुलाई को बरामद होने से पहले कई दिनों तक उसे नहीं देखा गया था। उसके पिता एवं चेन्नई में पुलिसकर्मी शेषीयन थॉमसन ने जोर देकर कहा है कि उनकी बेटी की रहस्मय मौत के पीछे और कुछ वजह है।

उन्होंने कहा था, जहां उसे मृत पाया गया था वहां कोई पंखा नहीं था, लोहे की कोई छड़ नहीं थी। फिर वह कैसे फांसी लगा सकती है। उन्होंने अंत्येष्टि के लिए अपनी बेटी का शव तब तक लेने से इनकार कर दिया जब तक कि आगे की जांच नहीं हो जाती। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 29, 2013, 18:57

comments powered by Disqus