Last Updated: Monday, January 28, 2013, 22:21

लंदन : अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (एएपी) की ब्रिटेन में शाखा शुरू की गई है।
एएपी की ब्रिटिश शाखा की शुरुआत 26 जनवरी को देशभक्ति के गीतों और 15 सूत्री शपथ के साथ हुई। इसे मध्य लंदन के टाविस्टॉक स्क्वायर पर शुरू किया गया है।
ब्रिटेन में एएपी के संयोजक राज रेदिज गिल ने कहा,‘शपथ का हर एक शब्द हमारी उस प्रतिबद्धता को जताता है कि हम भारत में बदलाव देखना चाहते हैं।’
एएपी की शाखा शुरू होने के मौके पर लंदन, मैनचेस्टर, बर्मिंघम, ग्लास्गो और मिल्टन केयंस के कई प्रवासी भारतीय एवं पर्यटक मौजूद थे। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 28, 2013, 22:21