Last Updated: Sunday, October 30, 2011, 11:12
लंदन : ब्रिटेन के सरकारी विभागों के आंकड़ों के मुताबिक यहां के बच्चे बहुत ज्यादा शराब पीने लगे हैं, वजन घटाने के लिए खाना छोड़ रहे हैं और ठीक से सो नहीं पा रहे हैं, जिस कारण वह सुबह स्कूल में तरो-ताजा नहीं होते हैं।
ब्रिटेन के ‘स्कूल्स हेल्थ एजुकेशन यूनिट’ की ओर से कराए गए तीन अलग-अलग शोध में यह बात सामने आई है।
पहले शोध में यह बात सामने आई कि 12 वर्ष तक के बच्चे भी सप्ताह में औसतन 12 ग्लास वाइन पी जाते हैं। सर्वे में शामिल किए गए बच्चों में से चार प्रतिशत ने पिछले सप्ताह में 28 या उससे ज्यादा यूनिट वाइन पी थी। एक युनिट वाइन का मतलब है दस मिलीलीटर वाइन। सामान्य तौर पर निर्धारित मानक के अनुसार एक सप्ताह में पुरूष तीन से चार और महिला दो से तीन यूनिट वाइन ही ले सकते हैं।
दूसरे शोध में यह बात सामने आई कि 10 से 11 वर्ष उम्र सीमा की एक तिहाई से भी ज्यादा लड़कियां वजन कम करना चाहती हैं।
तीसरे शोध के मुताबिक स्कूल प्रशासन द्वारा किए गए सवालों के जवाब में करीब आधी किशोर लड़कियों ने बताया कि वह ठीक से सो नहीं पाती हैं और स्कूल में उन्हें तरो-ताजा रहने के लिए खासी मेहनत करनी पड़ती है।
स्वास्थ्य विभाग के के एक प्रवक्ता ने कहा कि 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को शराब को हाथ भी नहीं लगानी चाहिए।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, October 30, 2011, 16:42