Last Updated: Sunday, January 27, 2013, 21:02
लंदन : ब्रिटेन के एक अखबार का कहना है कि आगामी आम चुनावों में प्रधानमंत्री डेविड कैमरून की असफलता की स्थिति में सत्ता संभालने के लिए देश की सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी के करोड़पति अश्वेत सांसद व आईटी दिग्गज ऐडम एफ्रीयी को तैयार कर रही है।
‘द संडे टाइम्स’ के मुताबिक, ऐडम ‘टोरी बराक ओबामा’ के नाम से भी जाने जाते हैं। संभावना है कि वर्ष 2015 के चुनावों में कैमरून की असफलता की स्थिति में अश्वेत सांसद को बतौर उम्मीवार पेश किया जा सकता है।
श्वेत मां और अश्वेत पिता की संतान ऐडम पहली बार वर्ष 2005 में विंडसर से सांसद बने। उस वक्त वे पहले अश्वेत टोरी सांसद बने।
खबरों के मुताबिक पार्टी के 100 से ज्यादा सांसदों से संपर्क कर ऐडम के नाम पर समर्थन के संबंध में उनकी राय पूछी गई है, लेकिन वे खुद पार्टी में किसी भी विद्रोह की बात से इंकार कर रहे हैं।
एडम का कहना है कि यह खुश करने वाला सलाह है लेकिन मैं वर्ष 2015 और उसके बाद बहुतम वाली कंजरवेटिव सरकार बनाने के लिए अपने सहकर्मियों के साथ मिलकर योजनाएं बना रहा हूं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 27, 2013, 21:02