ब्रिटेन में ट्रेन से कट कर भारतीय मूल की छात्रा की मौत

ब्रिटेन में ट्रेन से कट कर भारतीय मूल की छात्रा की मौत

लंदन : सहपाठियों के साथ बहस के तुरंत बाद ट्रेन से कट कर किंग्स कॉलेज की भारतीय मूल की मेडिकल की छात्रा की मौत हो गई।

अनिता त्रिवेदी के परिवार को डर है कि कहीं कॉलेज में परेशान किए जाने के कारण उसने आत्महत्या तो नहीं कर ली। ब्रिटिश परिवहन पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मौत को संदेह की नजरों से नहीं देखा जा रहा है। बुधवार को मौत की तहकीकात शुरू हुई थी लेकिन उसे स्थगित कर दिया गया।

23 वर्षीय छात्रा के पिता कैलाश त्रिवेदी का कहना है कि कुछ परीक्षाओं में फेल होने के कारण एक ही कक्षा में दोबारा पढ़ने के बावजूद उनकी बेटी खुश थी।

उन्होंने ‘द टाइम्स’ से कहा, ‘वह सुन्दर, बहुत सुन्दर थी, सबका ख्याल रखती थी, उसे हमेशा जन्मदिन, फादर्स डे और मदर्स डे याद रहता था। वह बहुत अच्छी थी।’ उन्होंने कहा, ‘वह बहुत अच्छी, बहुत सुशील और विनम्र थी। मुझे उसकी बहुत याद आती है।’

पिछले बुधवार की सुबह एक सेमिनार के बाद दोस्तों से झगड़ा करके अनिता बहुत बेचैनी में घर वापस लौटी थी। उसके तुरंत बाद डेनमार्क हिल स्टेशन पर ट्रेन से कट कर उसकी मौत हो गई।

उसके सहपाठियों का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि दो कक्षाओं के बीच उसकी किसी लड़की से लड़ाई हो गई थी।

किंग्स कॉलेज के प्रवक्ता का कहना है कि हमारी सहानुभूति उसके परिवार और मित्रों के साथ है और हम कोरोनर कार्यालय के साथ लगातार संपर्क में हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 28, 2013, 19:20

comments powered by Disqus