ब्रिटेन में दो युवक गिरफ्तार - Zee News हिंदी

ब्रिटेन में दो युवक गिरफ्तार

लंदन : ब्रिटिश पुलिस ने दो युवकों को आंतक निरोधी वार्ता के लीक होने के मामले में गिरफ्तार किया है। दोनों को देश की आतंक निरोधी हॉटलाइन और पुलिस के बीच हुई फोन पर वार्ता को सार्वजनिक किये जाने के सिलसिले में पकड़ा गया।

 

हैकिंग समूह ‘टीम पॉइजन’ ने चार मिनट का वीडियो यूट्यूब पर जारी कर दिया था जिसमें गुप्त बातचीत थी। लंदन की मेट्रो पोलिटन पुलिस ने कहा कि पुलिस जानती है कि युवकों को यह वीडियो हैंकिग के जरिये हासिल हुआ।

 

स्कॉटलैंड यार्ड के एक प्रवक्ता ने बताया कि केंद्रीय अपराध इकाई के जासूस 16 और 17 वर्षीय किशोर से पूछताछ कर रहे हैं। उन्हें कल हिरासत में लिया गया था। पुलिस की अन्य प्रवक्ता ने यह नहीं बताया कि हैकरों ने कैसे पुलिस की गुप्त बातचीत को साझा कर दिया।

 

हालांकि पुलिस इस बात को सुनिश्चित कर चुकी है कि पुलिस के गोपनीय संचार तंत्र में कोई खामी नहीं है और वह पूरी तरह सुरक्षित है। स्कॉटलैंड यार्ड ने लोगों से अपील की है कि वे इस सेवा का बेहिचक इस्तेमाल कर सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 13, 2012, 12:24

comments powered by Disqus