Last Updated: Monday, December 12, 2011, 13:35
इस्लामाबाद : पाकिस्तान में ओसामा बिन-लादेन की मौजूदगी की जांच कर रहे न्यायिक आयोग ने ब्रिटेन में पाकिस्तान के उच्चायुक्त को तलब किया है ताकि वह इस बात पर अपनी सफाई पेश कर सकें कि देश के नेताओं को अमेरिकी छापे के बारे में पहले से जानकारी थी या नहीं।
गौरतलब है कि मई में अमेरिकी नेवी सील ने ऐबटाबाद में एक परिसर पर छापा मार कर अल-कायदा प्रमुख ओसामा बिन-लादेन की हत्या कर दी थी। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बेहद नजदीकी माने जाने वाले ब्रिटेन में पाकिस्तान के उच्चायुक्त वाजिद शमसुल हसन को दिसंबर के अंतिम सप्ताह में आयोग के सामने उपस्थित होने के लिए कहा गया है। इस आयोग के अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जावेद इकबाल हैं।
ओसामा के मारे जाने के तुरंत बाद हसन ने पश्चिमी देशों और भारतीय न्यूज चैनलों से कहा था कि पाकिस्तान की सरकार को इस छापे के बारे में पहले से जानकारी थी और इस्लामाबाद और वाशिंगटन के बीच हुई खुफिया जानकारी के आदान-प्रदान के आधार पर ही नेवी सील अल-कायदा प्रमुख तक पहुंच पाए थे।
(एजेंसी)
First Published: Monday, December 12, 2011, 20:05