Last Updated: Saturday, July 7, 2012, 13:46
लंदन : पाकिस्तान के एक क्रिकेटर को ब्रिटिश महिला के साथ फर्जी शादी करने के प्रयास में 20 महीने की जेल की सजा सुनायी गई है। यह क्रिकेटर इस महिला से कभी नहीं मिला था, इसके पीछे उसका एकमात्र उद्देश्य ब्रिटेन में स्थायी रूप से बसना था।
होमफर्थ, स्केलमनथोर्पे और एलमनडबरी के लिए ड्रेक्स लीग में खेलने वाला 39 वर्षीय जावेद इकबाल 2008 में ब्रिटेन आया था और देश की छोटी क्रिकेट टीमों से खेलता था।
उसे और तथाकथित दुल्हन समेत चार अन्य को आव्रजन कानून के उल्लघंन करने का प्रयास करने का दोषी पाया गया ।
इकबाल उन पांच लोगों की गैंग का हिस्सा था जिन्होंने पिछले साल अप्रैल में हडर्सफील्ड पंजीकरण कार्यालय में शादी करने का प्रयास किया था ।
पांचों को लीड्स क्राउन कोर्ट में जेल की सजा दी गई है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 7, 2012, 13:46