Last Updated: Monday, February 6, 2012, 06:02
लंदन: लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे से निर्धारित 1300 उड़ानों में से लगभग आधी देर रात भारी हिमपात के चलते स्थगित कर दी गईं जिनमें कुछ उड़ानें मुम्बई के लिए थीं । सूत्रों के मुताबिक तकरीबन 600 उड़ानें रद्द की गई है।
हिमपात के चलते यूरोप अमेरिका भारत और अन्य देशों के लिए जाने वाली सैकड़ों उड़ानें प्रभावित हुई हैं और रेल यातायात पर भी बुरा असर पड़ा है । रास्तों में वाहन जहां तहां फंसे हैं ।बर्फ की वजह से ब्रिटेन के अन्य हवाई अड्डों पर भी विमान परिचालन बुरी तरह बाधित हुआ है ।
(एजेंसी)
First Published: Monday, February 6, 2012, 11:32