Last Updated: Saturday, August 31, 2013, 20:26
लंदन : ब्रिटेन में भारतीय मूल के दो व्यक्ति सहित छह लोगों को 16 साल की लड़की के साथ यौन संबंध बनाने के लिए धन देने या इसका प्रस्ताव देने के मामले में कारावास की सजा दी गई। लेसेस्टर क्राउन कोर्ट ने एक नाबालिग ब्रिटिश सिख लड़की का ‘सेक्स की वस्तु’ के तौर पर उपयोग किये जाने के मामले की सुनवाई की।
पच्चीस वर्षीय भरत मोढवाडिया को नाबालिग से यौन संबंध बनाने, बाल पोर्नोग्राफी को उकसाने और देह व्यापार के लिए धन देने पर 16 महीने की सजा हुई जबकि 37 वर्षीय चंद्रेश मिस्त्री को नाबालिग से यौन संबंध बनाने के लिए भुगतान करने का प्रयास करने के लिए आठ महीने की सजा हुई।
मिस्त्री ने फेसबुक के जरिये लोगों को लड़की से यौन संबंध बनाने की व्यवस्था की थी लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए क्योंकि उसे पुलिस जांच के बारे में पता चल गया। इसके अलावा 20 से 39 साल के चार अन्य लोगों को आठ महीने से पांच साल के बीच की जेल की सजा हुई। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 31, 2013, 20:26