Last Updated: Saturday, November 17, 2012, 09:23

इस्लामाबाद: ब्रिटिश पाकिस्तानी समुदाय के कई लोग शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मलाला यूसुफजई के नाम का इस्तेमाल धन की उगाही के लिए करना शुरू कर दिया है। मानवाधिकार कार्यकर्ता किशोरी पर हाल ही में तालिबान ने गोली चलाई थी। इस समय उसका इलाज ब्रिटेन में चल रहा है। 15 वर्षीया किशोरी मलाला का इलाज बर्मिघम के क्वीन एलिजाबेथ अस्पताल में चल रहा है।
समाचार पत्र `न्यूज इंटरनेशल` के मुताबिक लोग मलाला के नाम पर दान दे रहे हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि धन को कैसे बढ़ाया जाएगा। धन को कहां खर्च किया जाएगा और इसकी देखरेख कौन करेगा।
पाकिस्तान उच्चायोग और क्वीन एलिजाबेथ अस्पताल के अधिकारियों ने समाचार पत्र को बताया कि मलाला के परिजनों ने किसी व्यक्ति या संगठन को किसी संस्थान की स्थापना के लिए धन एकत्र करने खातिर मलाला के नाम का उपयोग करने के लिए अधिकृत नहीं किया है।
अस्पताल के एक प्रवक्ता ने समाचार पत्र से कहा कि अस्पताल की मुख्य निधि के तहत एक खाता खोला गया है जो मलाला की मदद के लिए है और यह निधि किसी संगठन या व्यक्ति को किसी अन्य उद्देश्य के लिए धन नहीं देगी।
एक पाकिस्तानी संगठन ने `मलाला गर्ल्स स्कूल प्रोजेक्ट` नाम से एक कार्यक्रम शुरू किया है और 1,500 पौंड की उगाही की गई है। लेकिन आयोजकों को यह पता नहीं है कि पाकिस्तान में स्कूल कहां बनाया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 17, 2012, 09:23