ब्रिटेन में मलाला से मिले रहमान मलिक

ब्रिटेन में मलाला से मिले रहमान मलिक

ब्रिटेन में मलाला से मिले रहमान मलिकलंदन : पाकिस्तानी गृह मंत्री रहमान मलिक ने ब्रिटेन एवं यूएई के विदेश मंत्रियों के साथ तालिबान के हमले में घायल हुई बहादुर लड़की मलाला यूसुफजई से सोमवार को मुलाकात की।

ब्रिटिश विदेश मंत्रालय ने कहा कि तीनों मंत्री ने बर्मिंघम के क्वीन एलिजाबेथ हास्पिटल में 15 साल की मलाला की खैरियत जानी। इस महीने की शुरुआत में तालिबान आतंकवादियों ने पाकिस्तान में मलाला को गोली मार दी थी।

मलाला को बीते 15 अक्तूबर को बर्मिंघम ले जाया गया था। मलाला से मिलने के बाद मलिक ने कहा, ‘मैंने मलाला की सेहत के बारे में जानकारी लेने के लिए आज अस्पताल का दौरा किया।’

उन्होंने कहा, ‘हम अस्पताल के अधिकारियों के आभारी हैं जिन्होंने बेहद पेशेवर ढंग से मलाला की देखभाल की है। इसका नतीजा है कि पिछले कुछ दिनों में मलाला की सेहत में अच्छी तरह सुधार हुआ है।’ मलिक ने मलाला का सहयोग करने के लिए ब्रिटेन और यूएई को धन्यवाद कहा। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 29, 2012, 20:57

comments powered by Disqus