Last Updated: Saturday, December 3, 2011, 08:53
लंदन : ब्रिटेन में शराब पीने वाले युवाओं की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखी गई है। आंकड़ों के मुताबिक ब्रिटेन में युवा शराबियों की संख्या में तकरीबन 61 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है।
यहां तक की उत्तर पूर्व में अस्पताल में यकृत संबंधी बीमारियों के कारण 30 से कम उम्र के लोगों के भर्ती होने की संख्या में 2002 की तुलना में 400 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।
उत्तर पूर्व में 11 से 15 वर्ष की उम्र के शराब पीने वाले किशोरों की संख्या सबसे ज्यादा है और शराब के कारण 18 से कम आयु के लोगों के अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या भी सबसे अधिक है।
यह आंकड़े स्वास्थ्य की दिशा में काम करने वाले समूह ने प्रकाशित किए हैं। इसके मुताबिक 2010 में 189 लोग इस वजह से अस्पताल में भर्ती हुए जबकि 2002 में यह आंकड़ा 37 था। उत्तर पूर्व के यकृत विशेषज्ञों के एक खुले पत्र में कहा गया है, ‘हाल में करीब एक दशक पहले, यकृत विशेषज्ञों के लिए अल्कोहलिक सिरोसिस से ग्रस्त किसी ऐसे व्यक्ति का इलाज करना असामन्य बात थी जो 50 की उम्र तक न पहुंचा हो। खतरनाक ढंग से उत्तर पूर्व में हम एक संक्रामक दौरे में पहुंच गए हैं। औसत युवा अब करीब 11 लीटर शुद्ध शराब का सेवन प्रतिवर्ष करते हैं, यह 1950 के आंकड़ों के दोगुने से ज्यादा है।’
इसके अनुसार, ‘हमने शराब को जेबखर्च की कीमत पर बेचकर एक अतिशय शराब समर्थक संस्कृति को जन्म दिया है।’
(एजेंसी)
First Published: Saturday, December 3, 2011, 14:23