Last Updated: Thursday, May 23, 2013, 09:35

लंदन: ब्रिटेन में एक संदिग्ध आतंकी हमले में दो कथित इस्लामी आतंकवादियों ने एक व्यक्ति का सिर कलम कर दिया जिसे ब्रिटिश सैनिक बताया जाता है । बाद में ब्रिटिश पुलिस ने दोनों हमलावरों को गोली मारकर घायल कर दिया ।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लंदन में सेना की बैरक के नजदीक वूलविच स्ट्रीट पर एक सैनिक की हत्या कर दिए जाने की खबर के बाद ब्रिटिश पुलिस ने दो हमलावरों को गोली मारकर घायल कर दिया ।
कमांडर सिमाने लेचफोर्ड ने कहा, ‘दो लोगों को पुलिस ने गोली मारी, जिनके बारे में शुरुआती खबरों के अनुसार हमारा मानना है कि उनके पास हथियार थे ।’ 10, डाउनिंग स्ट्रीट ने घटना के बाद सरकार की कोबरा आपातकालीन समिति की बैठक बुलाई है । इस घटना को ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने स्तब्धकारी करार दिया है ।
कैमरन ने कहा कि ‘इस बात के पर्याप्त संकेत हैं कि यह एक आतंकी घटना है’ और ब्रिटेन इस तरह के हमलों के सामने ‘‘कभी भी नहीं झुकेगा ।’ कैमरन ने कहा, ‘हमें उन्हें उन्हीं की भाषा में जवाब देना चाहिए ।’ व्हाइटहाल के सूत्रों ने बताया कि पूरी तरह संदेह है कि यह घटना आतंकी हमला है, लेकिन पुलिस ने सार्वजनिक रूप से इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है ।
लंदन एंबुलेंस सेवा ने घटनास्थल पर एक व्यक्ति के मरने की पुष्टि की । इसने कहा कि दो लोगों को अस्पताल ले जाया गया जिनमें से एक की हालत गंभीर है । दो लोगों में से एक को एयर एंबुलेंस से और दूसरे को सड़क मार्ग से ले जाया गया ।
एक न्यूज एजेंसी ने व्हाइट हाल के वरिष्ठ सूत्रों के हवाले से कहा कि हमला करने वाले लोग ‘अल्लाह हू अकबर’ बोल रहे थे। बकिंघम पैलेस ने कहा कि महारानी हमले की खबर से चिंतित हैं और उन्हें घटना से अवगत कराया जा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 23, 2013, 08:27