ब्रिटेन में सात और संदिग्ध गिरफ्तार

ब्रिटेन में सात और संदिग्ध गिरफ्तार

लंदन : ब्रिटेन में एक कार से हथियारों की बरामदगी के बाद शुक्रवार को आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्तता के संदेह में सात और लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। ब्रिटिश खुफिया एजेंसी ने गुरुवार को भी लंदन से छह लोगों को गिरफ्तार किया था।

समाचार पत्र `द सन` के अनुसार पुलिस आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त रहने के संदेह में एक व्यक्ति को वेस्ट यॉर्कशायर और छह को वेस्ट मिडलैंड्स से गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि कार से मिली वस्तुओं की फोरेंसिक जांच की जा रही है और संदिग्धों के घर की तलाशी ली जा चुकी है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साउथ यॉर्कशायर में नियमित जांच के दौरान वाहनों की पड़ताल के बाद यह गिरफ्तारी हुई। प्रवक्ता ने बताया कि कार को इस आधार पर रोका गया था कि शायद इसका बीमा नहीं कराया गया है। प्रवक्ता ने कहा, `कार में छुपाकर रखे गए आग्नेयास्त्र, खतरनाक हथियार एवं अन्य वस्तुएं मिलीं।` (एजेंसी)

First Published: Friday, July 6, 2012, 20:34

comments powered by Disqus