Last Updated: Friday, March 16, 2012, 13:59
ओस्लो : नार्वे की सुरक्षा कंपनी पीएसटी ने पिछले साल जुलाई में आदंर्स बेहरिंग ब्रेविक नामक युवक की ओर से किए गए हमले को ‘एकल आतंकवादी’ द्वारा किया गया हमला बताते हुए कहा कि इस साजिश का पता लगाने का कोई उपाय नहीं था।
ब्रेविक द्वारा की गयी गोलीबारी और विस्फोटों के जरिए 77 लोगों की हत्या कर दी थी।
पीएसटी प्रमुख रोजर बर्ग ने इस बात पर भी अफसोस जताया कि स्थानीय खुफिया एजेंसिया उस हमले को नहीं रोक पाई थी। उन्होंने ब्रेविक को ‘एकल आतंकवादी’ करार दिया। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 16, 2012, 19:29