Last Updated: Thursday, June 28, 2012, 11:07
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के अशांत ब्लूचिस्तान प्रांत में एक रेलवे स्टेशन पर हुए बेहद शक्तिशाली बम विस्फोट में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि यह बम सिबी रेलवे स्टेशन पर एक चाय की दुकान में छुपाकर रखा गया था और जफर एक्सप्रेस के स्टेशन पर पहुंचने पर इसे रिमोट कंट्रोल के जरिए इसमें विस्फोट किया गया। उपायुक्त शाहिद सलीम कुरैशी ने मीडिया को बताया कि विस्फोट में एक रेलवे पुलिसकर्मी समेत पांच लोग मारे गए हैं तथा 18 अन्य घायल हुए हैं।
कुरैशी ने बताया कि शुरूआती जांच से पता चला है कि बम विस्फोट रिमोट कंट्रोल से किया गया है। सुरक्षा बलों ने विस्फोट के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी है। जफर एक्सप्रेस रावलपिंडी से क्वेटा जा रही थी। हालांकि अभी तक किसी समूह ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन आमतौर पर इस प्रकार के हमलों के लिए बलूच राष्ट्रवादी समूहों पर आरोप लगाया जाता है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 28, 2012, 11:07