Last Updated: Saturday, June 2, 2012, 19:12

काठमांडू : नेपाल के कार्यवाहक प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई पर पद छोड़ने का दबाव बनाने के लिए देश के 19 राजनीतिक पार्टियों के समूह ने अगले सप्ताह काठमांडू में एक विशाल रैली आयोजित करने का फैसला किया है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने दैनिक समाचार पत्र `रिपब्लिक` के हवाले से बताया कि 19 पार्टियों के गठबंधन की शुक्रवार को एक संयुक्त बैठक में काठमांडू में आठ जून को विरोध रैली आयोजित करने का फैसला किया गया।
समाचार पत्र के मुताबिक बैठक के निष्कर्ष में कहा गया कि एक राष्ट्रीय आम सहमति की सरकार के गठन का रास्ता साफ करने के लिए भट्टराई को पहले पद छोड़ने की जरूरत है।
बैठक के बाद कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल-एकीकृत मार्क्सवादी लेनिनवादी (सीपीएन-यूएमएल) के अध्यक्ष झलनाथ खनाल ने कहा, प्रधानमंत्री की असंवैधानिक पहल, नए सिरे से संविधान सभा चुनाव की घोषणा ने संक्रमण अवधि को बढ़ा दिया है।
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री को अपनी असंवैधानिक पहल को स्वीकार करनी चाहिए और राष्ट्रीय आम सहमति के लिए उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय छोड़ देना चाहिए। बैठक में प्रमुख पार्टियों नेपाली कांग्रेस एवं सीपीएन-यूएमएल के शीर्ष नेता शामिल हुए।
राजनीतिक दलों का दावा है कि संविधान सभा का नए सिरे से चुनाव कराने के लिए तिथि की घोषणा भट्टराई को सत्ता में बनाए रखने की साजिश है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 2, 2012, 19:12