भड़काऊ गतिविधियां बंद करे उ. कोरिया: अमेरिका

भड़काऊ गतिविधियां बंद करे उ. कोरिया: अमेरिका

भड़काऊ गतिविधियां बंद करे उ. कोरिया: अमेरिकावाशिंगटन : व्हाइट हाउस ने उत्तर कोरिया से कहा है कि वह भड़काउ कार्रवाई बंद करे क्योंकि ऐसा नहीं करने पर वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और अधिक अलग थलग पड़ जाएगा। वहीं, पेंटागन ने कहा है कि प्योंगयांग ने हाल में भड़काऊ गतिविधियों को विराम दिया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति के विशेष सहायक और एशियाई मामलों के वरिष्ठ निदेशक डेनियल रसेल ने कल संवाददाताओं से कहा कि अमेरिका उत्तर कोरिया के नेताओं को समझाना चाहता है कि वे इस सलाह को सुनें और उकसावे की कार्रवाई से बचें क्योंकि भड़काउ गतिविधियों से वे अलग थलग पड़ जाएंगे।

यह उल्लेख करते हुए कि बहुत से विश्लेषक यह आशंका जता रहे हैं कि उत्तर कोरिया की भड़काउ गतिविधयों का नतीजा किसी तरह के बड़े मिसाइल परीक्षण के रूप में निकलेगा, उन्होंने कहा कि कोई इससे इनकार नहीं कर सकता। रसेल व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनके दक्षिण कोरियाई समकक्ष पार्क गुएन हाई की मुलाकात की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से बात कर रहे थे। दूसरी ओर, पेंटागन के प्रेस सचिव जॉर्ज लिटल ने कहा कि उत्तर कोरियाइयों ने उकसावे की गतिविधि को विराम दिया है।

उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अंतररराष्ट्रीय दबाव, खासकर चीनी दबाव ने उत्तर कोरियाइयों को मिसाइल परीक्षण नहीं करने की बात समझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 7, 2013, 12:36

comments powered by Disqus