भविष्य में मैं राष्ट्रपति चुनाव लड़ूंगा: मेदवेदेव

भविष्य में मैं राष्ट्रपति चुनाव लड़ूंगा: मेदवेदेव

लंदन : रूस के प्रधानमंत्री दमित्री मेदवेदेव ने देश में वर्ष 2018 में राष्ट्रपति पद के चुनाव में उम्मीदवार बनने की संभावना से इंकार नहीं किया है।

रूसी प्रधानमंत्री ने कहा, मैं बहुत बुजुर्ग राजनीतिज्ञ नहीं हूं। मैंने इस संभावना से इंकार नहीं किया है कि भविष्य में मैं राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ूंगा, अगर यह मेरे देश के लोगों के हित में हुआ तो।

उन्होंने कहा मैंने राजनीति नहीं छोड़ी है। मेदवेदेव ने कहा, मैं अपने लिए किसी भी संभावना से इंकार नहीं कर रहा हूं। मैं राजनीतिक जीवन में हूं और काम कर रहा हूं। शायद भविष्य में भी करूं। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 30, 2012, 16:47

comments powered by Disqus