Last Updated: Wednesday, September 26, 2012, 21:39
न्यूयॉर्क : भारत, अफगानिस्तान और अमेरिका ने अपनी पहली त्रिपक्षीय वार्ता में अफगानिस्तान की स्थिति और आतंकवाद सहित क्षेत्र के कुछ दूसरे प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की है। संयुक्त राष्ट्र के लिए अफगान मिशन की ओर से जारी बयान में कहा गया है, यह त्रिपक्षीय वार्ता अफगानिस्तान के अपने दो प्रमुख सहयोगी देशों के साथ सहयोग की मजबूती को प्रदर्शित करती है। ये दोनों देश एक सुरक्षित, शांतिपूर्ण, लोकतांत्रिक और समृद्ध अफगानिस्तान के लक्ष्य को पूरा समर्थन देते हैं। दक्षिण एवं मध्य एशिया में तीनों देशों के हित जुड़े हुए हैं और ऐसे में उन्होंने आतंकवाद, हिंसक कट्रपंथ से निपटने, सांस्कृति संबंधों और क्षेत्रीय व्यापार को बढ़ाने पर जोर दिया है।
बयान में कहा गया है, सभी पक्षों ने बातचीत का स्वागत करने के साथ ही इस बात पर सहमति जताई कि बातचीत से परस्पर मूल्यों, हितों और लक्ष्यों की ओर बढ़ने में मदद मिलेगी। इस त्रिपक्षीय बैठक में भारत की ओर से संयुक्त सचिव (पाकिस्तान, अफगानिस्तान, ईरान) वाईके सिन्हा और संयुक्त सचिव :अमेरिका क्षेत्र: जावेद अशरफ, अफगानिस्तान की ओर से विदेश उप मंत्री जावेद लुदिन और अमेरिका की ओर से अफगानिस्तान-पाकिस्तान में विशेष अमेरिकी दूत मार्क ग्रासमैन एवं दक्षिण-मध्य एशिया मामलों के सहायक अमेरिकी विदेश मंत्री रॉबर्ट ब्लैक शामिल हुए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 26, 2012, 21:39