भारत-अमेरिका के रिश्ते और गहरे होंगे : निरुपमा

भारत-अमेरिका के रिश्ते और गहरे होंगे : निरुपमा

वाशिंगटन: अमेरिका में भारत की राजदूत निरुपमा राव ने कहा है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा के दूसरे कार्यकाल के दौरान भारत-अमेरिका सम्बंध और गहरे व फलदायी होंगे।

राव ने कहा कि उनका विश्वास है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व ओबामा के नेतृत्व में बीते चार साल में भारत-अमेरिका सामरिक भागीदारी एकीकरण के चरण से निकलकर व्यापक व बहुआयामी सम्बंध हो गई है।

उन्होंने अपने ब्लॉग पर लिखा कि हमारे सामने एक बड़ा व तय एजेंडा है। उन्होंने ओबामा के राष्ट्रपति पद पर दोबारा निर्वाचन को प्रेरणादायी बताया। उन्होंने कहा कि उनकी यह जीत चार साल पहले की अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति के रूप में उनकी ऐतिहासिक जीत की याद दिलाती है।

राव ने कहा कि सिंह व ओबामा का साझा दृष्किोण हमारे सम्बंध को और नजदीकी, गहरे व फलदायी बनाने में हमारा मार्गदर्शन करता रहेगा।

राव ने कहा कि हमारी सामरिक भागीदारी आज संतुष्टि, सहजता और स्पष्टवादिता से समृद्ध है और इसकी वैश्विक प्रासंगिकता बढ़ती जा रही है।

उन्होंने कहा कि हमारी विदेश नीति की प्राथमिकताएं मिलती-जुलती हैं। हमारे समय की कुछ सबसे जटिल क्षेत्रीय व वैश्विक चुनौतियों के प्रति हमारा साझा दृष्टिकोण है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 8, 2012, 13:12

comments powered by Disqus