भारत अहम रणनीतिक साझीदार देश : इजराइल

भारत अहम रणनीतिक साझीदार देश : इजराइल

यरूशलम : पाकिस्तान को हथियारों की बिक्री से संबंधित खबरों को गलत बताते हुए इस्राइल ने भारत को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अपना लंबे समय से रणनीतिक साझेदार बताते हुए कहा कि ‘वह ऐसा कोई कदम नहीं उठाएगा जिससे भारत की सुरक्षा पर असर पड़ सके।’ इजराइली रक्षा मंत्रालय ने कहा, ‘इजराइल के भारत के साथ लंबे समय से रणनीतिक संबंध रहे हैं, भारत एक ऐसा लोकतंत्र है जिसे आतंकवाद से लड़ने का मतलब पता है और हम उसे वैश्विक मामलों में रणनीतिक रूप से एक महत्वपूर्ण देश मानते हैं।’

मंत्रालय ने कहा, ‘इजराइल पाकिस्तान को किसी तरह के सैन्य उपकरण की बिक्री की खबर को पूरी तरह से खारिज करता है। इजराइल ऐसा कुछ भी नहीं करेगा जिससे भारत की सुरक्षा कमजोर पड़े।’ इससे पहले इजराइल के विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी बातचीत के दौरान किसी तरह के हथियारों की बिक्री से स्पष्ट रूप से इंकार किया।

उन्होंने कहा, ‘इजराइल पाकिस्तान को सैन्य उपकरण निर्यात नहीं करता। यह हमारी तय नीति है जिसका हम पूरी तरह पालन करते हैं।’ इजराइली दैनिक हेरात्ज ने मंगलवार को ब्रिटिश सरकार की एक रिपोर्ट के हवाले से कहा था कि पिछले पांच साल से इजराइल ने पाकिस्तान और चार अरब देशों जिनके साथ उसके कूटनीतिक संबंध नहीं हैं को सुरक्षा उपकरणों का निर्यात किया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 13, 2013, 11:27

comments powered by Disqus