Last Updated: Thursday, March 15, 2012, 18:51
इस्लामाबाद : चंडीगढ़ और नयी दिल्ली के वकीलों के साथ बातचीत के लिए अगले सप्ताह पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) के 200 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल भारत जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल वाघा सीमा के रास्ते 21 मार्च को भारत में प्रवेश करेगा और वहां से चंडीगढ़ जाएगा जहां उसे स्थानीय बार एसोसिएशन की ओर से आयोजित एक गोष्ठी में भाग लेना है।
23 मार्च को प्रतिनिधिमंडल दिल्ली के हैबिटैट सेंटर में भारत और पाकिस्तान के वकीलों के लिए आयोजित गोष्ठी में भाग लेगा। इसका उद्घाटन न्यायमूर्ति अल्तमास कबीर करेंगे।
प्रतिनिधिमंडल में एससीबीए के अध्यक्ष यासीन आजाद, पूर्व सैन्य शासक परवेज मुर्शरफ के खिलाफ वकीलों के आंदोलन का नेतृत्व करने वाले मुनीर मलिक, बलुचिस्तान हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश तारिक महमूद, अली अहमद कुर्द और अस्मा जहांगीर शामिल होंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 16, 2012, 00:21