भारत, ईरान, अफगान में समझौते को यूएस का समर्थन

भारत, ईरान, अफगान में समझौते को यूएस का समर्थन

वॉशिंगटन : ईरान के चाबहार पोर्ट के विकास के लिए भारत, ईरान और अफगानिस्तान के बीच हुए समझौते को अमेरिका ने अपना समर्थन दिया है। अमेरिका ने कहा है कि चाबहार पोर्ट के निर्माण से क्षेत्र में व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा मिलेगा।

विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया न्यूलैंड ने संवाददाताओं से कहा, ये तीनों देश पड़ोसी हैं। उन्हें साथ चलना है। हम निश्चित तौर पर व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा देने के पक्षधर हैं। इसलिए हम ऐसे किसी भी कदम का समर्थन करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 28, 2012, 09:23

comments powered by Disqus