Last Updated: Wednesday, June 6, 2012, 08:55

वाशिंगटन : रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा के भारत दौरे के वक्त पेंटागन ने कहा कि भारत एक वैश्विक शक्ति है और इस हैसियत से अपनी जिम्मेदारियों को निभा रहा है। इसने उन खबरों को खारिज कर दिया कि अफगानिस्तान में भारत की और भागीदारी पाकिस्तान के खिलाफ ‘उकसावे’ वाला है।
पेंटागन के प्रवक्ता नेवी कैप्टन जॉन किर्बी ने संवाददाताओं से कहा, ‘भारत एक वैश्विक शक्ति है और वे अपनी जिम्मेदारियों को निभा रहे हैं और हम इसका स्वागत करते हैं।’ किर्बी ने कहा कि अपने भारत दौरे में पेनेटा ने अफगानिस्तान में भारत के कार्यों के लिए उसका आभार जताया है और उम्मीद जताई कि इलाके में दोनों देशों के बीच सहयोग जारी रहेगा खासकर पाकिस्तान को आगे बढ़ने में मदद करने के क्षेत्र में। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 6, 2012, 08:55