भारत का कदम भड़काने वाला:चीन - Zee News हिंदी

भारत का कदम भड़काने वाला:चीन

बीजिंग : चीन के विदेश मंत्रालय ने भले ही बीजिंग की आपत्तियों के बावजूद दक्षिण चीन सागर में वियतनाम के साथ तेल उत्खनन के लिए सहयोग जारी रखने के भारत के बयान पर कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया हो, लेकिन देश के एक प्रभावशाली सरकारी अखबार ने इसे राजनीतिक रूप से भड़काने वाला गंभीर कदम बताया है.

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जियांग यू ने भारतीय विदेश मंत्रालय के कल के इस बयान पर प्रतिक्रिया करने से इंकार कर दिया जिसमें कहा गया कि तेल उत्खनन के लिए हनोई के साथ भारत का सहयोग अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुरूप है और इसे बढाने की तैयारी है.

दक्षिण चीन सागर में दो वियतनामी ब्लाकों में ओएनजीसी की तेल उत्खनन परियोजनाओं पर चीन की आपत्तियों के बाद भारत ने इन आपत्तियों को खारिज कर दिया था. चीन इस क्षेत्र पर अपना दावा करता है. प्रतिक्रिया देने के लिए कहने पर जियांग ने कहा कि वह विस्तृत रूप से जवाब दे चुकी हैं.

उन्होंने अपनी इन टिप्पणियों में कुछ और जोड़ने से इंकार कर दिया कि चीन को बिना किसी विवाद के दक्षिण चीन सागर और इसके द्वीपों पर संप्रभुता हासिल है और किसी देश द्वारा वहां तेल और गैस का उत्खनन करने का बीजिंग विरोध करता है.

First Published: Saturday, September 17, 2011, 11:26

comments powered by Disqus