Last Updated: Sunday, June 30, 2013, 15:14
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पानी और बिजली मंत्री ख्वाजा आसिफ जल्द ही दोनों देशों के बीच सहयोग की सम्भावना तलाशने के लिए भारत की यात्रा करेंगे। यह जानकारी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने जाहिर की है।
समाचार पत्र डॉन के मुताबिक शरीफ ने शनिवार को पाकिस्तान-भारत संयुक्त व्यापार परिषद के सदस्यों से कहा, `हम बिजली की घोर किल्लत झेल रहे हैं और बिजली क्षेत्र में कोई भी सहयोग हमें इस समस्या का निराकरण करने में मदद करेगा।`
शरीफ ने परिषद के सहयोग से भारतीय कारोबारियों की पाकिस्तान यात्रा पर संतोष जताया। उन्होंने कहा, `यह प्रसन्नता की बात है कि दोनों पक्ष साथ बैठकर बात कर रहे हैं।` प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सदा से कोशिश रही है कि दोनों देशों में नजदीकी बढ़े और वे एक दूसरे के अनुभवों से सीखें। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने अपनी पिछली सरकारी में दोस्ती और सहयोग की नीति अपनाई थी और इस बार भी वही नीति अपनाई जाएगी।
परिषद के भारतीय सदस्यों ने शरीफ से कहा कि भारत चिकित्सा विज्ञान, उच्च शिक्षा और प्रौद्योगिकी सहयोग तथा व्यावसायिक प्रशिक्षण में काफी मददगार साबित हो सकता है। पाकिस्तान के पानी और बिजली मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पहले कहा था कि पाकिस्तान की बिजली समस्या को सुलझाने में कम से कम दो साल लगेंगे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 30, 2013, 15:14