'भारत का परमाणु अप्रसार रिकार्ड बेहतर' - Zee News हिंदी

'भारत का परमाणु अप्रसार रिकार्ड बेहतर'

वाशिंगटन : भारत के परमाणु अप्रसार रिकार्ड को बेहतरीन करार देते हुए अमेरिका ने भारत के परमाणु क्षमता संपन्न अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण को लेकर किसी तरह की चिंता जाहिर करने से इंकार कर दिया।

 

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मार्क टोनर ने संवाददाताओं से कहा, ‘भारत का परमाणु अप्रसार रिकार्ड बेहतरीन है। परमाणु अप्रसार के मुद्दों पर भारत अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ काम कर रहा है और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह वाशिंगटन एवं सोल में हुए दोनों परमाणु सुरक्षा सम्मेलनों में शामिल रहे हैं।’

 

भारत के अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण से संबंधित सवाल का जवाब देते हुए टोनर ने कहा कि वह स्वभाविक रूप से यह कहेंगे कि अमेरिका सभी परमाणु क्षमता संपन्न देशों से परमाणु क्षमताओं को लेकर संयम बरतने का आग्रह करता है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 19, 2012, 12:12

comments powered by Disqus