Last Updated: Thursday, June 7, 2012, 09:10
वाशिंगटन : ईरान के तेल पर निर्भरता कम करने के लिए अमेरिका भारत के साथ उसकी ऊर्जा संबंधी जरूरतों पर लगातार विचार विमर्श कर रहा है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा, ‘दुनिया भर में ईरान से आयातित तेल पर निर्भरता कम करने के प्रयासों के चलते हम अभी भी भारत और उसकी ऊर्जा जरूरतों को लेकर विचार विमर्श कर रहे हैं।’
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘हम भारत पर ऐसे दबावों को लेकर काफी संवेदनशील हैं। फिर भी इसको लेकर हमारी भारत से सकारात्मक चर्चा हुई है।’ उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में इस मसले पर वार्ता करने के लिए विदेश विभाग का एक वरिष्ठ अधिकारी राजधानी नई दिल्ली में ही था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 7, 2012, 09:10