Last Updated: Tuesday, April 30, 2013, 22:28

काठमांडो : माओवादी प्रमुख प्रचंड ने आज कहा कि उनकी भारत यात्रा के दौरान नयी दिल्ली ने ‘पहले के सभी अविश्वास’ को दूर कर दिया और उनकी पार्टी तथा भारत के बीच ‘संवाद के अभाव’ को खत्म कर दिया। प्रचंड ने कहा कि उनकी चार दिवसीय यात्रा भारत और नेपाल के बीच विश्वास बढ़ाने में सफल रही जो देश के आर्थिक विकास और संपन्नता का आधार सृजित करने में मदद करेगा।
त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर संवाददाताओं से बातचीत में यूनिफाईड कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल के अध्यक्ष प्रचंड ने कहा, ‘‘एक स्थिर और समृद्ध नेपाल अपने दोनों पड़ोसी देशों भारत और चीन की सुरक्षा चिंताओं को समुचित तरीके से दूर कर सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक गरीब और अस्थिर नेपाल अपने पड़ोसी देशों की सुरक्षा चिंताओं को दूर नहीं कर सकता है।’’
प्रचंड ने कहा, ‘‘इस यात्रा से पहले की सभी आशंकायें दूर हो गई और हमारी पार्टी तथा भारत के बीच संवादहीनता खत्म हो गई।’’ उन्होंने कहा कि भारतीय अधिकारियों के साथ बातचीत के दौरान दोनों पक्षों ने दोनों देशों के हित के लिये जल विद्युत परियोजनाओं और पर्यटन क्षेत्र के विकास पर बल दिया। प्रंचड ने कहा कि नेपाल चाहता है कि भारत और चीन उसकी विशाल जलविद्युत परियोजनाओं में शामिल हों । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 30, 2013, 22:28