Last Updated: Wednesday, June 13, 2012, 16:24
वाशिंगटन : अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत को अपनी विदेश नीति की सर्वोच्च प्राथमिकताओं की श्रेणी में रखते हैं क्यों कि अमेरिका को लगता है कि दुनिया में भारत की ताकत बढाने से अमेरिका को बड़ा फायदा है।
अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मामलों पर राष्ट्रीय उप सुरक्षा सलाहकार माइकल फोरमैन ने यहां अमेरिका भारत व्यवसाय परिषद की बैठक में को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपति ओबामा भारत के साथ वैश्विक और दीर्घकालिक भागीदारी करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं मानते हैं कि 21वीं सदी में भारत की भूमिका बढेगी। ओबामा विदेश नीति में भारत को शीर्ष वरीयताओं में रखते हैं।
भारत अमेरिका रणनीतिक वार्ताओं के यहां अयोजित तीसरे दौर की बातचीत से पूर्व आयोजित इस बैठक में उन्होंने कहा कि वैश्विक शक्ति के तौर पर भारत के उभरने से अमेरिका को भी बड़ा फायदा होगा। भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और संभावना है कि शीघ्र वह सबसे बड़ी जनसंख्या वाला देश भी बन जाएगा। उसकी आर्थिक वृद्धि दर ऐसी है, जिससे औद्योगिक राष्ट्रों को भी ईर्ष्याज होती है। उसमें वैश्विक आर्थिक वृद्धि दर को आगे बढ़ाने की महत्वपूर्ण क्षमता निहित है। भारत की भूमिका के संदर्भ में उन्होंने कहा कि मुद्दा चाहे आर्थिक, व्यापार और जलवायु तथा बुनियादी ढ़ाचे से जुड़े मुद्दे हो अथवा आतंक के खिलाफ जंग का, बढ़ती वैश्विक चुनौतियों से निपटने में भारत की भागदारी अहम है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 13, 2012, 16:24