Last Updated: Saturday, February 23, 2013, 18:35
माले : मालदीव के सियासी संकट पर भारत के रुख से बीते दिनों निराश रहे अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने अब कहा है कि वह नई दिल्ली के रुख से पहले से कहीं ज्यादा संतुष्ट हैं। गौरतलब है कि भारत के विदेश सचिव रंजन मथाई ने यहां सभी पक्षों से सभी मामलों पर वार्ता की जिसके बाद नशीद का यह बयान आया है।
स्थानीय भारतीय उच्चायोग में बुधवार रात विदेश सचिव मथाई के साथ करीब एक घंटे तक चली बैठक के बाद 44 साल के नशीद ने कहा, ‘यह बहुत ही आशाजनक मुलाकात थी।’ कल रात माले पहुंचने के तुरंत बाद मथाई ने नए राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद हसन से उनके आवास पर मुलाकात की थी। वह बैठक भी करीब एक घंटे तक चली। पहले भारत के रुख पर नाराजगी जाहिर कर चुके नशीद ने कहा कि वह पहले से कहीं ज्यादा संतुष्ट हैं।
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने मथाई से अपनी नाखुशी जाहिर की, इस पर नशीद ने कहा, ‘मैं अब पूरी तरह समझता हूं कि चीजें किस तरह से उचित ढांचे में ढाली जा सकती हैं और मैं अब पूरी तरह संतुष्ट हूं।’ यह पूछे जाने पर कि क्या वह भारत के रुख से संतुष्ट हैं, नशीद ने कहा, ‘मैं भारत से बहुत संतुष्ट हूं और मेरा मानना है कि भारतीयों के दिमाग में मालदीव की जनता का हित अहम है।’
गौरतलब है कि बीते सप्ताह भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने यहां अपने विशेष दूत के तौर पर एम. गणपति को नियुक्त किया था। विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) गणपति ने हसन के साथ-साथ नशीद के साथ भी वार्ता की थी और यहां की जटिल स्थिति का शांतिपूर्ण समाधान करने की अपील की थी।(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 16, 2012, 15:06