Last Updated: Thursday, November 10, 2011, 16:56

लंदन : पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का कहना है कि भारत, पाकिस्तान विरोधी अफगानिस्तान का निर्माण करने की कोशिश कर रहा है जो उसके और सोवियत संघ के लिए एक खेल का मैदान रहा है। बीबीसी के कार्यक्रम ‘हार्ड टॉक’ को दिए साक्षात्कार में मुशर्रफ ने ये आरोप लगाए। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि वह 23 मार्च 2012 को पाकिस्तान लौट जाएंगे।
गौरतलब है कि देश की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या मामले में वह गिरफ्तारी का सामना कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान मुशर्रफ के नौ साल के शासनकाल को लेकर आधे घंटे तक जमकर सवाल-जवाब किए। बाद में साक्षात्कार खत्म होते-होते मुशर्रफ की सारी हेकड़ी हवा हो गई।
साक्षात्कार के प्रमुख अंश: प्रश्न- जब आप पाकिस्तान के शासन की बागडोर संभाल रहे थे तो उस दौरान देश में क्या हुआ यह देखकर मुझे आश्चर्य होता है। हम देखते हैं कि यह देश अव्यवस्था और गहरे संकट में फंस गया और अमेरिका नियमित तौर पर इसे विश्व के सबसे खतरनाक देश की संज्ञा देता रहा। आप देश के सैन्य शासक भी थे। ऐसा मालूम होता है कि आपकी सबसे बड़ी नाकामी यह रही कि आप देश में सुरक्षा का माहौल मुहैया नहीं करा सके।
मुशर्रफ- मुझे लगता है कि शुरआती स्तर पर अमेरिका का ऐसा कहना सही था। पाकिस्तान में बहुत ज्यादा सांप्रदायिक चरमपंथ और अव्यवस्था थी जिस पर मैंने काबू पाया। प्रश्न- स्पष्टत: आप चीजों पर नियंत्रण नहीं रख सके, अगर मैं ऐसा कहूं तो यह गलत नहीं है क्योंकि अब हम कई ऐसी सचाईयां जानते हैं जो आपके सत्ता में रहते हुए घटित हुईं। उदाहरण के लिए, मैं ओसामा बिन लादेन के बारे में बात कर रहा हूं। हम जानते हैं कि साल 2005 से लेकर 2006 के बीच जब आप सत्ता में थे तो ओसामा आपकी नाक के नीचे रह रहा था। हम जानते हैं कि आप नाकाम हुए।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, November 10, 2011, 22:26