भारत के साथ अधिक विश्वास चाहता पाक - Zee News हिंदी

भारत के साथ अधिक विश्वास चाहता पाक



 

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने भारत के साथ अधिक विश्‍वास की जरूरत पर जोर देते हुए कहा है कि वह सियाचिन से अपने सैनिकों को हटाने की एकतरफा कार्रवाई नहीं करेगा। पाकिस्तानी विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने कल लाहौर प्रबंधन एवं विज्ञान विश्वविद्यालय में कहा कि अभी सैनिकों को हटाना महत्वपूर्ण नहीं है, महत्वपूर्ण यह कि यह कदम उस स्थिति में उठाए जाए जब दोनों देश एक दूसरे पर विश्वास करने लगे।

 

उन्होंने कहा कि कश्मीर का मुद्दा अब भी भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों के सुधरने में गतिरोध बना हुआ है और यह तय करने का वक्त आ गया है कि इस मामले को कैसे हल किया जाए। पाकिस्तान के अपने पड़ोसियों के साथ रिश्ते के बारे में पूछे जाने पर हिना ने कहा कि सभी पड़ोसी देशों के साथ शांतिपूर्ण संबंध स्थापित करना इस्लामाबाद के हित में है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देशों में किसी भी तरह की अस्थिरिता ऐसा असर डालेगी, जिसके जद में पूरा क्षेत्र होगा।

 

अफगानिस्तान की शांति प्रक्रिया में पाकिस्तान की भूमिका से जुड़े एक सवाल के जवाब में हिना रब्बानी ने कहा कि अगर हमसे अफगान नीत सुलह प्रक्रिया में शामिल होने के लिए कहा गया है तो इस्लामाबाद अपनी क्षमता के मुताबिक हर संभव सहयोग करेगा।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 1, 2012, 19:31

comments powered by Disqus